बीकानेर के पीयूष जोशी राजस्थान टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जयपुर में राजस्थान तीरंदाजी संघ द्वारा राजस्थान सीनियर तीरंदाजी टीम के लिए सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान के टॉप 16 खिलाड़ियों ने अलग-अलग कैटेगरी में हिस्सा लिया, कंपाउंड कैटेगरी में बीकानेर के पीयूष जोशी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान टीम में जगह बनाई ओलंपियन श्यामसुंदर स्वामी ने बताया कि कंपाउंड कैटेगरी में पीयूष जोशी चौथे स्थान पर रहकर टीम में चयनित किया जाए।

तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि सलेक्शन ट्रायल के दौरान चार स्कोरिंग की गई जिसमें पीयूष ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कई तीरंदाजों को पछाड़कर चौथे स्थान पर रहकर टीम में अपना स्थान पक्का किया। जोशी ने कहा कि मार्च महीने में गुजरात में आयोजित होने वाली सीनियर राष्ट्रीय स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में पीयूष राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरतलब है कि पीयूष हाल ही में फाईफ रिंग तीरंदाजी एकेडमी में श्यामसुंदर स्वामी के साथ अभ्यास कर रहे हैं पीयूष के राजस्थान टीम में चयन होने पर पुलिस विभाग के अजय कुमार, कविता कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता भैरू कुम्हार, शिक्षक नेता किशोर पुरोहित, रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष मनोज कुड़ी, रोटरेक्ट के पीडीआरआरए सुरेंद्र जोशी सहित खेलों से जुड़े लोगों ने व बीकानेर के गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की।