विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सहकारिता मंत्री श्री उदयालाल आंजना ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी किसानों को ऋण देने का फैसला किया गया है। जिन डिफॉल्टर किसानों ने अपना पूरा ऋण जमा करा दिया है, उन्हें भी फसली ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा 11 अगस्त 2020 को आदेश जारी किया गया है।
श्री आंजना ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि वर्ष 2019-20 में डिफॉल्टर किसानों को ऋण नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा कि योजना के तहत अधिकतम 1 लाख 50 हजार तक का ऋण दिये जाने का प्रावधान है।
इससे पहले सहकारिता मंत्री ने विधायक श्री गोपी चन्द मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि भीलवाडा जिले में भीलवाडा केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा वर्ष 2017-18 में 1 लाख 02 हजार 807 किसानों, वर्ष 2018-19 में 77 हजार 911 किसानों, वर्ष 2019-20 में 1 लाख 42 किसानों, वर्ष 2020-21 में 1 लाख 21 हजार 221 किसानों तथा वर्ष 2021-22 में 1 लाख 27 हजार 618 किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया गया।