विनय एक्स्प्रेस समाचार,बीकानेर। पंचायत समिति की साधारण सभा की प्रथम बैठक का आयोजन सोमवार को प्रधान लालचंद आसोपा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा उपस्थित हुए।
उप प्रधान राजकुमार कस्वां द्वारा रामसर जीएसएस पर सरकारी कर्मचारी लगाने, ट्यूबवेल पर बिजली कनेक्शन करवाने, नापासर मेन बाजार से रामसर डामर सड़क की मरम्मत करवाने, जन्म मृत्यु के आज्ञा पत्र तहसीलदार द्वारा समय पर जारी करवाने, ग्रामीणों के शुद्धि पत्र जारी करने के प्रस्ताव रखें। जिला परिषद सदस्य रामधन मेघवाल ने ग्राम रिडमलसर उदासर, पेमासर में विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे अर्बन सेस को हटाने, बाईपास से हिम्मतासर डामर रोड मरम्मत, गैरसर से मालासर संपर्क सड़क निर्माण की मांग की।
पंचायत समिति सदस्य मानी देवी द्वारा पंचायत परिसर में पूर्व प्रधान स्वर्गीय भोमराज आर्य की प्रतिमा लगाने, ग्राम आम्बासर की श्मशान भूमि में चार दीवारी, टीन शेड, बरसिंगसर में सार्वजनिक भवन आबादी विस्तार के प्रस्ताव रखें।
पंचायत समिति सदस्य अनुराधा ने ग्राम मेघासर व भोजूसर में जीएलआर निर्माण, स्कूल में कक्षा कक्ष, बच्छासर की ढाणियों में पानी बिजली के कनेक्शन की मांग की।
कल्याणसर अगुणा की सरपंच सीमा ने ग्राम में पेयजल हेतु ट्यूबवेल, नहरी पानी उपलब्ध कराने, बिजली का ट्रांसफार्मर लगवाने व सामुदायिक भवन निर्माण का प्रस्ताव रखा।
नापासर की सरपंच सरला देवी ने गांव की क्षतिग्रस्त सिविल लाइन को नकारा घोषित करने, नई सीवर लाइन हेतु बजट स्वीकृत करने, पेयजल हेतु उच्च जलाशय से पाइप लाइन जोड़ने, मिडिल विद्यालय को महात्मा गांधी इंग्लिश विद्यालय में क्रमोन्नत करने का प्रस्ताव रखा।
शेरेरा की सरपंच मनीषा ने पंचायत क्षेत्र में बिजली के ढीले तारों को दुरुस्त करने, पेयजल हेतु ट्यूबवेल स्वीकृत करने, शेरेरा से गुसांईसर सड़क निर्माण, शेरेरा में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करने का प्रस्ताव रखा।
बैठक में पंचायत समिति के मनरेगा योजना वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया।
बैठक में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच गण एवं विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित हुए। बैठक का संचालन विकास अधिकारी सुनील कुमार छाबड़ा ने किया।