विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्यमंत्री चिंरजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत मृतक आश्रित को 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि दो माह पहले मुंडवा ब्लॉक के बु नरवता ग्राम में कालबेलिया परिवार के 22 साल के मकाल नाथ की आगजनी के कारण मृत्यु हो गई थी, उन्होने बताया कि मृतक मकाल नाथ के परिवार का चिरंजीवी योजना में पंजीकरण होने से मृतक की माता के खाते में सोमवार को 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि राज्य सरकार की तरफ से स्वीकृत की गई है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि मृतक मकाल नाथ के परिवार को योजना के तहत प्राप्त होने वाली आर्थिक सहायता राशि की जानकारी नही थी जिसमें उनका सहयोग मुंडवा ब्लाक के मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केन्द्र की टीम के मनीष रामावत तथा विकास राकांवत द्वारा मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत सहायता राशि प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी देकर क्लेम दिलाने की प्रक्रिया सहयोग किया। अतिरित जिला कलेक्टर खटनावलिया ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत सभी व्यक्तियों को पांच लाख का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाता है,जिसमें योजना के तहत बीमित परिवार के किसी सदस्य की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5 लाख रूपये की राशि मृतक आश्रित को दी जाती है। उन्होने बताया कि इसके अन्तर्गत सड़क दुर्घटना,उँचाई से गिरने, मकान के ढहने, पानी में डुबने, रासायनिक द्रव्यों के छिड़काव, बिजली के झटके तथा आग या जलने से होने वाली मृत्यु पर मुख्यमंत्री चिरजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। उन्होने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर लाभावित किया जा रहा है, और टीम नागौर ऐसे मामलों पर त्वरित कार्यवाही कर अधिक से अधिक व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है।