योग द्वारा कैंसर पर विजय पाने का लिया संकल्प

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बांसुरी की मधुर ध्वनि,भक्तिमय संगीत और ॐ के उच्चारण साथ अपने दिन की शुरुआत करते हुवे लोग, यह नजारा देखने को मिला बुधवार को बीकानेर के कैंसर हॉस्पिटल प्रांगण मे। मघा फाउंडेशन के लक्ष्मण मोदी एवं डॉ अमित पुरोहित ने कैंसर रोगियों के लिए 15 दिवसीय योग प्राणायाम एवं ध्यान शिविर का शुभारंभ किया।


लक्ष्मण मोदी ने बताया की कैंसर अनियमित वृद्धि वाली कोशिकाओं का एक समूह है जो कोशिकाओं के सामान्य व्यवहार व क्रिया को व्यग्र कर देती है और असाधारण कोशिकाओं की अनियंत्रित ओर आक्रामक वृद्धि होती है। जो कभी कभी गांठ का रूप भी ले लेती है। जिसे ट्यूमर कहा जाता है। प्राणायाम के द्वारा शरीर के सभी हिस्सों में प्राणवायु को निर्बाध गति से पहुंचाया जाता है। जिससे गॉठे डिजोल्व होकर कैंसर से मुक्ति पाई जा सकती है।
डॉ.अमित पुरोहित ने रोगियों को सूक्ष्म व्यायाम,प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाते हुवे कहा कि नशा शरीर का नाश करता है इसलिए हम सबको धूम्रपान से बचना चाहिए।