विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जन स्वास्थ्य अभि0विभाग के मुख्य अभियन्ता (प्रशासन) राकेश लुहाडिया ने भरतपुर एवं धौलपुर जिले के जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक ली।
जन स्वास्थ्य अभि0विभाग के मुख्य अभियन्ता (प्रशासन) राकेश लुहाडिया ने हर घर जल नल कनेक्शन अभियान के मार्च 2023 तक प्रस्तावित लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिये नल कनेक्शन में गति बढाने के निर्देश दिये एवं धीमी गति से कार्य करने वाले संवेदकों को नोटिस देने के निर्देश दिये तथा पाइप लाइन डालने के बाद क्षतिग्रस्त सडकों की प्राथमिकता से मरम्मत कराये। उन्होंने संबंधित अधिशाषी अभियन्ताओं को सडक मरम्मत के कार्य में कोई कोताही नहीं बरतने, प्रक्रियाधीन कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, लंबित विद्युत कनेक्शनों को प्राथमिकता से कराने, डिमान्ड नोटिस जमा कराने के लिये विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को बैठक में बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं जेवीवीएनएल द्वारा 31 मार्च तक सभी लंबित विद्युत कनेक्शनों को जारी करने का आश्वासन दिया। उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर कन्टीजेन्सी प्लान बनाने एवं पेयजल व्यवस्था के समुचित इन्तजाम करने हेतु निर्देशित किया ताकि गर्मी के मौसम में आमजन को पानी की समस्या से निजात मिल सके।
मुख्य अभियन्ता ने शुक्रवार को खण्ड बयाना के न्यामदपुर, झालाटाला, भूतौली की ग्रामीण जलयोजनाओं का मौके पर जाकर निरीक्षण कर अधिशाषी अभियन्ता बयाना एवं सहायक अभियन्ता वैर को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता राम निवास मीना, अधीक्षण अभियन्ता राकेश मुदगल, अधिशाषी अभियन्ता रविन्द्र कुमार चैधरी, धर्मेन्द्र कुमार, आशाराम मीणा, क्षेमेन्द्र शर्मा, विमल खण्डेलवाल, विजयसिंह कुन्तल, रमेश सैनी एवं सहायक अभियन्ता मनोज पाराशर सहित धौलपुर एवं भरतपुर जिले के अभियन्ता उपस्थित रहे।