मेडिकल फंक्शनल अस्सेमेंट कैम्प का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। समग्र शिक्षा झुंझुनू के द्वारा डाइट परिसर में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा चाहर, प्रधान पंचायत समिति झुंझुनू एवं विशिष्ट अतिथि श्री महेन्द्र सिंह मूण्ड, तहसीलदार झुंझुनूं उपस्थित रहे। इस कैम्प में झुंझुनूं, उदयपुरवाटी, नवलगढ़ और अलसीसर ब्लॉक के विशेष आवश्यकता वाले (CWSN) विद्यार्थियों ने भाग लिया। कैम्प मे एलिम्को मोहाली के द्वारा अंग उपकरण के लिए 62 बच्चों को चिन्हित किया गया। रोडवेज के द्वारा 26 निःशुल्क पास, समाज कल्याण द्वारा 15 लोगो को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। चार ब्लॉक से कुल 133 CWSN विद्यार्थियों ने भाग लिया । सभी अभिभावको एवं विद्यार्थियों को यात्रा भत्ता एवं भोजन की व्यवस्था समग्र शिक्षा झुंझुनूं के द्वारा की गई। कार्यक्रम में डॉ. संदीप बेनीवाल, डॉ. प्रियंका, डॉ. सचिन, डॉ. सुनीता मील, डॉ. अखिलेश, डॉ. अमित, डॉ. मुकेश कुमार, अशोक कुमार पूनिया, संजय कुमार झाझड़िया, राजबाला, जयप्रकाश महला, रामचन्द्र यादव, नवीन कुमार ढाका, सरिता, पुरूषोतम कुलहरी, राजकुमार, सुरेश कुमार, एलिम्को दल के सदस्य सुरेश कुमार, रामसिंह बारहठ, नागरमल, ओमप्रकाश झा, उमेश कटारिया, योगेश कुमार, विद्याधर, शीशराम, विजेन्द्र कुमार सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।