विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। शिल्प एवं माटी कला बोर्ड द्वारा शुरु की गयी मुख्यमंत्री उन्नत औजार योजना के तहत जिले के नोहर उपखंड स्थित नगरपालिका भवन मे शिल्प एवं माटी कला बोर्ड और लाल बहादुर शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान मे क्षेत्र की महिला दस्तकारों के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज रविवार को उद्धाटान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती मोनिका खटोतिया रही ।
कार्यक्रम में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री चम्पालाल कुमावत ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से 10 दिनों तक महिला दस्तकारों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विद्युत चालित चाक पर कार्य करने की पद्धति, मिट्टी के उत्पाद पकाने की भट्टी बनाना एवं मिट्टी के आईटम्स पर आधुनिक जीवन शैली के अनुरूप एवं कलात्मकता पर प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे उनका जीविकोपार्जन आसान होगा। यह प्रशिक्षण शिविर शिल्प एवं माटी कला बोर्ड द्वारा लाल बहादुर शिक्षा समिति के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। श्री कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री उन्नत औजार योजना के तहत बीपीएल कार्डधारी एवं अंत्योदय कार्डधारी दस्तकारों को नि:शुल्क एवं अन्य सभी दस्तकारों को 90 प्रतिशत रियायत पर शिल्प एवं माटी कला बोर्ड द्वारा विद्युत चालित चाक उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान दस्तकारों महिलाओ के आर्टिजन कार्ड भी बनाये जायेंगेे, जिससे सभी महिला दस्तकार राज्य सरकार की अन्य विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो सके। कार्यक्रम में विद्युत चालित चाक पर कार्य करने की पद्धति का लाल बहादुर शिक्षा समिति के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा लाईव डेमोस्ट्रेशन किया गया एवं विभिन्न मिट्टी के उत्पाद बनाकर दिखाये गये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका खटोतिया ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न फ्लैगशिप और जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने उपस्थित महिला दस्तकारो को इस प्रशिक्षण शिविर मे बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया एवं इस शिविर के माध्यम से लगभग 300 महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न रोजगार उन्मुखी योजनाओ से जोडने एवं इससे संबंधित उनकी ओर से हर संभव मदद की घोषणा की गयी। इनके अलावा कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि डीएसपी नोहर श्री नारायण सिंह भाटी, नागपालिका ईओ श्री अविनाश शर्मा, श्री संजय मोदी, श्री प्रदीय पुरोहित , विभिन्न पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में शहर की महिलाओ सहित अन्य मौजूद रहे।
—–