जिरौली गॉव के विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं बिलौठी में हुआ सम्मान समारोह : बच्चों को शिक्षित बनाने के साथ संस्कारवान भी बनाऐं – डॉ. गर्ग

जिरौली व बिलौठी गॉव के विद्यालयों को अंग्र्रेजी माध्यम में होंगे क्रमोन्नत

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने रविवार को जिरौली गॉव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं नगला बिलौठी गॉव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और लोगों से आव्हान किया कि वे अपने सभी बालक बालिकाओं को नियमित स्कूल भेजने के साथ साथ संस्कारवान भी बनाऐं ताकि वे क्षेत्र , समाज व देश के विकास में भागीदार बन सकें।
जिरौली गॉव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि विकास के संकल्प को लेकर जो योजनाऐं तैयार की हैं उनका क्रियान्वयन कराया जा रहा है विशेष रूप से पेयजल, विद्युत , शिक्षा, सडक एवं चिकित्सा के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भरतपुर को एज्यूकेशन हब बनाने के लिये आयुर्वेद , योग , प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी, नर्सिंग कॉलेज, आयुष नर्सिंग कॉलेज , कृषि एवं पशुपालन के महाविद्यालय स्वीकृत कराये हैं जिनमें से कई महाविद्यालय प्रारम्भ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सभी सडकों का डामरीकरण कराने के साथ कई नई सडकें स्वीकृत कराई हैं जिनका कार्य लगभग दो माह में शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि पेयजल के लिये चम्बल एवं जल जीवन मिशन के तहत लगभग 50 गॉवों में मीठा पेयजल उपलब्ध करवाया जा चुका है और करीब दो वर्ष बाद हर घर में नलों द्वारा पेयजल मुहैया कराना प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
डॉ. गर्ग ने गॉव के उच्च प्राथमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में परिवर्तित करने , खेल मैदान का विकास आगामी 6 माह में कराने तथा शेष रही सडकों के डामरीकरण का कार्य चार माह में पूरा करने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान निहालसिंह ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में दयाचंद पचौरी , उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार , महात्मा गॉधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के उपनिदेशक प्रेमसिंह कुन्तल, राधेश्याम मडरपुर ,नटवर सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इसी प्रकार नगला बिलौठी गॉव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुये तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास के कार्य कराये हैं और क्षेत्र का ऐसा कोई गॉव नहीं है जिसमें सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध नहीं कराई हों। उन्होंने बताया कि धौरमुई मोड से इकरन मोड तक और धौरमुई मोड से नगला परशुराम वाया हथैनी ,नौगाया, पीरनगर की सडक का चौडाईकरण कराया जा रहा है इसके अलावा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग से खैमरा गॉव तक नवीन सडक का निर्माण भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में बिजली की समस्या के निराकरण के लिये कुम्हेर में 400केवी का विद्युत सब स्टेशन की घोषणा वर्तमान बजट सत्र में की जायेगी जिससे जिले में किसानों को दिन के समय पर्याप्त बिजली मिलना प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं आमजन को की गई घोषणाओं की भी जानकारी दी।
इस अवसर उन्होंने गॉव के दोनों विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित करने और तीन कक्षा कक्षों का निर्माण कराने का विश्वास दिलाया। प्रारम्भ में पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर हरीराम गुर्जर अलावडा ने ढोला गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम सरपंच साहब सिंह, नेमसिंह , उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार ,देवेन्द्र सिंह एडवोकेट , तुहीराम, राजेश पटेल सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।