महात्मा गांधी के आत्मबल से सीख लें- मनोज कुमार : बीआर मिर्धा काॅलेज के सभागार में हुई जिला स्तरीय कार्यशाला

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष तथा देष की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को दांडी मार्च के समापन अवसर पर बुधवार को बी.आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिक्ति जिला कलक्टर मनोज कुमार ने कहा कि जो स्वतंत्रता हमें मिली है, उसे अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे और महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों को आत्मसात करना होगा। उन्होंने महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए सविनय अवज्ञा आंदोलन के बारे में विस्तार से बताया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड व नेहरू युवा केन्द्र के प्रेरकों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य के साथ जीवन जीया, इस मामले में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को आत्मसात करते हुए उनके आत्मबल से सीख लेनी चाहिए।


जिला स्तरीय कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी अपने आप में एक विचार है, वे मनुष्य धर्म के प्रवर्तक थे। महात्मा गांधी के जीवन दर्षन में सत्य को ही ईष्वर माना गया है और यही सही है। चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन दर्षन ही उनका संदेष है।


महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति के जिला संयोजक हीरालाल भाटी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई लड़ने के साथ-साथ समानता, सर्वधर्म समभाव पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का जो संदेष उस समय दिया, वो आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रासंगिक है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीआर मिर्धा काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. शंकरलाल जाखड़ ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य के साथ कोई समझौता किया। उन्होंने कहा कि हमें बापू के जीवन दर्षन को पढ़ने के साथ-साथ उससे सीख लेकर अपने जीवन को नई दिषा देने की बात कही।


सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हुए कार्यक्रमों व आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाष डाला। कार्यषाला में महात्मा गांधी जीवन दर्शन पर समग्र षिक्षा अभियान के एडीपीसी बस्तीराम सांगवा, महात्मा गांधी अंगे्रेजी माध्यम स्कूल हीरालाल, छात्रा अध्यापिका दीपिका, कृष्णा स्वामी, संगीता, षिवानी तथा काॅलेज की छात्रा व रोवर गजराज कंवर ने अपने ओजस्वी संबोधन से सबको मुग्ध कर दिया।
कार्यषाला में जिला खेल अधिकारी भंवर सियाक, एडीईओ सुरेश सोनी, राजत खान, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हेमन्त छींपा, नेहरू युवा केन्द्र की जिला समन्वयक सुरमयी शर्मा, भारत स्काउट व गाइड के सीओ अशफाक पंवार, मीनाक्षी भाटी, एनसीसी अधिकारी प्रेमसिंह बुगासरा, जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल सहित एनसीसी, भारत स्काउट एवं गाइड तथा नेहरू युवा केन्द्र के युवा प्रेरक शामिल हुए।