संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी रहें नोखा क्षेत्र के दौरे पर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप नोखा में सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय खोले जाने की घोषणा की गई है। उक्त की अनुपालना में श्रीमान आयुक्त कृषि द्वारा प्रदत निर्देशों के क्रम में संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी व कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत नव सृजित कार्यालय हेतू भूमि आवंटन के लिए तहसीलदार नरेंद्र जी, उप तहसीलदार नर सिंह टाक से मिले व उपलब्ध हो सकने वाले भूमि प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। संयुक्त टीम ने नव सृजित कार्यालय के लिए सम्भावित उपलब्ध भूमि का मौका निरीक्षण किया। इस दौरान कृषि मण्डी सचिव रामलाल जाट भी साथ रहें।


श्रीमान जिला कलक्टर महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार “माटी परियोजना” अंतर्गत चयनित गांवों में इच्छुक पात्र किसानों को पशु क्रय करने पर संबंधित बैंक द्वारा दिनांक 02 व 03 मार्च को कैम्प आयोजित किया जाना है। वे पात्र किसानों को नियम व प्रवाधान अन्तर्गत लोन स्वीकृत किया जाना है। इस हेतु कृषि विभाग की टीम ने आज एसबीआई भामटसर का भ्रमण कर कैम्प की तैयारियों का निरीक्षण किया। एसबीआई भामटसर मैनेजर गोपाराम मेधवाल ने आश्वस्त किया कि पशु क्रय लोन कैम्प आयोजन हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।


वित्तीय वर्ष समाप्ति के मध्यनजर विभागीय योजनाओं की शतप्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के क्रम में आज कृषि विभाग टीम द्वारा नोखा के कार्यालय कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारी का निरीक्षण किया व फील्ड स्टाफ की बैठक ले अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। कृषि पर्यवेक्षक प्रियंका, पूजा, सोनू इत्यादि उपस्थित रहें।