विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अनुसुचित जाति व अनुसुचित जनजाति की औद्योगिक विकास में भागीदारी हेतु श्रीकृष्ण गोपाल आश्रम, बड़ली में शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। जिला उद्योग एंव वाणिज्य केन्द्र, के महाप्रबन्धक बजरंग सांगवा ने बताया कि राज्य के समग्र औद्योगिक विकास में अनुसुचित जाति / अनुसूचित जनजाति की भागीदारी बढाने के उद्देश्य से डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ की गई है, योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एंव अनुसुचित जाति / जनजाति के इच्छुक उद्यमियों को जागरूक करने के उदेश्य से दिनांक 01 मार्च को श्री कृष्ण गोपाल आश्रम, बड़ली में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
Exclusive interview of Lokesh Sharma, OSD, CM Rajasthan with Vinay Express
उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर में मौके पर ही लगभग 70 आवेदन पत्र तैयार करवाये गये, जिनको शीघ्र ही वित्तिय सस्थाओं को प्रेषित करने की कार्यवाही कार्यालय स्तर कर की जायेगी। इस दौरान शिविर में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र शर्मा द्वारा विभाग से संचालित योजनाओं, अग्रणी बैंक जिला प्रबन्धक द्वारा बैंकिंग सेवाओं से सम्बन्धित एंव क्षेत्रीय प्रबन्धक जे.पी.शर्मा द्वारा रिको द्वारा अनुसुचित जाति एवं जनजाति द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने बताया कि साथ ही जिला समन्वय दलित इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अनिमेष रोलन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मांगीलाल हटिला, डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष भजनसिंह तथा संत रविदास संस्थान के अध्यक्ष जगदीश कुरडीया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक विकास यादव व शाखा प्रबंधक हिरालाल, द्वारा भी अपने विचारो से उपस्थित उद्यमियों को अवगत कराया।