विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 2 मार्च 2023 को निरीक्षण के लिए पधारे 3 राज. गर्ल्स बटालियन के कमाण्डिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल नवदीप सिंह बेदी , सूबेदार मेजर अजीत सिंह , व 7 राज. एनसीसी बटालियन , बीकानेर के कमाण्डिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल जॉनी सर का कार्यकारी प्राचार्या डॉ. इंदिरा गोस्वामी, प्रोफेसर ऋषभ जैन , डॉ. रजनी रमन झा, डॉ. अच्छन राठौड़ , डॉ. अजन्ता गहलोत ‘डॉ. श्रीकांत व्यास, . डॉ. अमृता सिंह, डॉ. आशुतोष सोनी व अन्य स्टाफ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
एनसीसी कैडेट्स ने उत्कृष्ट देशभक्ति नृत्यों की प्रस्तुत दी। एएनओ डॉ. विजयलक्ष्मी शर्मा व कार्यक्रम संचालिका असिस्टेंट प्रोफेसर नैना टाक की देखरेख में कैडेट्स ने नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। रैंक सेरेमनी में कुल 12 कैडेट्स को रैंक प्रदान की गई जिसमें आरडीसी रिटर्न कैडेट कृतिका पारीक को सीनियर अंडर ऑफिसर, कैडेट संजना विश्नोई व रक्षा कवर को अंडर ऑफिसर, कैडेट मेघा पंवार,चांदनी राजपूत, करिश्मा राजपुरोहित को सार्जेंट, कैडेट पुष्पा नाई, ऋतिका पारीक, पूजा राजपुरोहित को कॉर्पोरल, कोमल चौरसिया, कृतिका बेनीवाल व भावना गुर्जर को लान्स कार्पोरल की रैंक प्रदान की गई |
1 राज. आरएनवी के आरडीसी रिटर्न कैडेट्स तमन्ना चौधरी और मीनू शेखावत को मोमेंटो वह सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया | कमांडिंग ऑफिसर बेदी सर व जॉनी सर ने अपने उद्बोधन में कैडेट्स के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें डिफेंस सर्विसेज के लिए प्रोत्साहित किया | डॉ. इन्दिरा गोस्वामी ने अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
Exclusive interview of Lokesh Sharma, OSD, CM Rajasthan with Vinay Express