विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजनान्तर्गत जागरूकता रथ को अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभान सिंह भाटी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
अंकिता राजपुरोहित सहायक निदेषक महिला अधिकारिता ने बताया कि जागरूकता रथ पाली जिलें के पांच ब्लॉको के 20 चयनित ग्राम पंचायतों पर जाकर महिला अधिकारिता विभाग की उड़ान योजना अन्तर्गत निःषुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण, इंदिरा महिला शक्ति प्रषिक्षण व कौषल संवर्धन योजना के अन्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं को RS-CIT, RS-CFA, RS-CSEP का निःषुल्क प्रषिक्षण के साथ ही विभाग की विभिन्न योजनाओं का आमजन में प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
इस दौरान राजेष शर्मा उपनिदेषक समेकित बाल विकास सेवाएॅ, जिला ब्राण्ड एम्बेसडर नूतन बाला कपिला, पुष्पा परिहार, सखी केन्द्र प्रबंधक देवी बामणिया, इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र की परामर्षदाता हेमलता भाटी, अंषु राठौड़, द्रोपदी भण्डारी, गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे।