जिला स्तरीय एस्केड अवेयरनेस कैम्प का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। बहुउद्धेशीय पशु चिकित्सालय, श्रीगंगानगर पुरानी आबादी परिसर में पशुपालन विभाग द्वारा जिला स्तरीय एस्केड अवेयरनेस कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपरिषद् सभापति श्रीमती करूणा चाण्डक द्वारा की गई। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामवीर शर्मा द्वारा विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी गई।
शिविर में डॉ. ईश्वर भारती द्वारा पशुओं में संक्रामक रोगों की जानकारी दी गई। डॉ. रमेश गोदारा द्वारा रोग निदान में पशुओं को रक्त एवं मल के नमूनों की महत्ता के बारे में बताया गया। डॉ. नरेश गुप्ता द्वारा पशुपालन विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। श्रीमती करूणा चाण्डक द्वारा पशुपालकों को विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। शहर में श्वानों की बढती हुई संख्या पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उन्हांने इसके निराकरण हेतु श्वानशाला की आवश्यकता पर चर्चा की। सभापति द्वारा शिविर के पश्चात् बहुउद्धेशीय पशु चिकित्सालय का अवलोकन किया एवं पशु चिकित्सा कार्यों को सराहा। शिविर में पार्षद श्री कृष्ण कुमार, श्री लोकेष सिहाग, सरपंच श्री सुरेश कुमार सरपंच एवं पशुपालकों द्वारा उपस्थिति दर्ज की गई।