विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड की अध्यक्षता में ‘राजस्थान में महंगाई से राहत’ थीम पर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड ने बचत-राहत-बढ़त थीम पर प्रस्तुत वर्ष 2023 – 24 के ऐतिहासिक बजट के लिए माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बजट की मुख्य विशेषताओं के बारे में मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया की राज्य सरकार के बेहतर वित्तीय प्रबंधन की बदौलत हमारी आर्थिक विकास दर 11.04 प्रतिशत रही, जिसके कारण राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है तथा किसी भी प्रकार के कर में राज्य सरकार के द्वारा बढ़ोतरी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि बचत के लिए राज्य सरकार तमाम योजनाएं लाई है जैसे हर परिवार को 25 लाख रुपए का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, 30 हजार बच्चों को कोचिंग लेने हेतु अनुप्रीति कोचिंग योजना के माध्यम से पूरी फीस का भुगतान सरकार द्वारा, राजीव गाँधी स्कॉलरशिप योजना के तहत 500 बच्चों को विदेश में पढ़ने का मौका, मनरेगा एवं इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन का काम, इन्दिरा रसोई योजना में कोई व्यक्ति भूखा न सोये थीम पर 8 रुपए में भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है इस बजट में 1000 नई इन्दिरा रसोई खोली जाने की घोषणा, संविदा कर्मचारियों के लिए सरकारी कंपनी के तहत काम, कामधेनु पशु बीमा योजना में 40 हजार रुपए का बीमा हर परिवार में दो दुधारू पशुओं के लिए एवं राज्य सरकार के कार्मिकों के साथ बोर्ड, निगम, सरकारी कंपनियों, विश्वविद्यालय के कार्मिकों को भी ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा।
प्रेसवार्ता में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड ने बताया की महंगाई से राहत के रूप में 19,000 करोड़ रुपए का पैकेज, गरीब परिवारों के लिए प्रत्येक एनएफएसए परिवार को फ्री गेहूं के साथ एक किलो दाल, चीनी, नमक, खाद्य तेल एवं मसाले निशुल्क, प्रत्येक उज्ज्वला परिवार को गैस सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध करवाना, सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री, किसानों को हर महीने 2000 यूनिट बिजली फ्री, बुजुर्गों, विधवाओं, अनाथों एवं दिव्यांगों की न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए, लंपी महामारी से मारी गईं दुधारू गायों के लिए 40 हजार रुपए प्रति गाय एवं सरकारी भर्तियों के लिए युवाओं द्वारा एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात भविष्य में कोई भी परीक्षा में शुल्क नहीं लिया जाएगा।
वहीं बढ़त के लिए योजनाओं की चर्चा करते हुए राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड ने बताया कि 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, युवाओं के लिए हर ब्लॉक पर सावित्रीबाई फूले रीडिंग रूम एवं डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना, 1000 नए महात्मा गाँधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलना, पांच नई यूनिवर्सिटी, 3 नए मेडिकल कॉलेज, 44 नए कॉलेज, 27 नए महिला कॉलेज, 2 पशु चिकित्सा कॉलेज, 7 एग्रीकल्चर कॉलेज एवं 1 हॉर्टिकल्चर कॉलेज खोलना, मुख्यमंत्री युवा उद्योग प्रोत्साहन योजना में 10 से 15 प्रतिशत मार्जिन मनी, स्टार्टअप्स एवं उद्योगों के लिए 250 करोड रुपए का राजस्थान वेंचर कैपिटल फंड तथा गिग वर्कर्स को शोषण से बचाने के लिए गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड एवं 200 करोड रुपए का गिग वर्कर्स वेलफेयर फंड बनाना तथा सामाजिक सुरक्षा के लिए महात्मा गाँधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 13 जिलों के लिए लाभदायक ईआरसीपी परियोजना के लिए 13,500 करोड रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड ने वर्तमान एवं गत सरकार के कार्यकालों में विकास का तुलनात्मक विवरण भी मीडियाकर्मियों के समक्ष प्रस्तुत कर सरकार की विकासपरक सोच के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल में एक हजार आयुष हैल्थ वेलनेस सेंटर, 77 ब्लाॅक आयुष चिकित्सालय, 42 कृषि काॅलेज, 210 काॅलेज जिनमें 94 महिला काॅलेज, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना एवं मनरेगा योजना में 100 दिवस के अतिरिक्त 25 दिवस का कार्य स्वीकृत किया गया, 6 मेडिकल काॅलेज, 25 नर्सिंग काॅलेज, 7 एडीएम व 27 एसडीएम कार्यालय, 61 तहसील, 74 उप तहसील एवं 931 राजस्व ग्राम घोषित किये गये हैं।
राज्य खाद्य सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष वाजिब अली ने मेवात क्षेत्र में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं को धरातल पर लाने के लिए जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समन्वय से समय पर पूरा करने का प्रयास किया जायेगा जिससे क्षेत्र के गरीब एवं पिछडे वर्गों के पात्र लोगों को योजनाओं एवं विकास का लाभ मिल सके।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीना, सहायक कलक्टर सुश्री भारती भारद्वाज, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक पीएस कुन्तल, नगर निगम पार्षद सतीश सोगरवाल, पूर्व पार्षद दयाचंद पचैरी, धर्मेन्द्र शर्मा सहित समस्त मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।