जैसलमेर जिले में कोरोना बचाव के लिए हो रहा है व्यापक लोक जागरुकता का संचार

वैक्सीनेशन गतिविधियां परवान पर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेरl जैसलमेर जिले भर में इन दिनों कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता अभियान के साथ ही वैक्सीनेशन का दौर परवान पर है। जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशानुसार प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर्स पर दौरा कर अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। शहर सहित ग्रामीण अंचलों में स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर्स पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय टीमों द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। जिले में यह कार्य निरन्तर गति पकड़ता जा रहा है।

जिला कलक्टर आशीष मोदी सहित जिलाधिकारियों और विभिन्न स्थानों पर समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा वैक्सीनेशन के लिए आमजन से अपील की जा रही है कि 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोग कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करवाएं। इन अपीलों का खासा असर सामने आ रहा है।