राजस्थान में जल संचयन के अनूठे प्रयासों के लिए राष्ट्रपति के हाथों हुई सम्मानित
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को आयोजित भव्य “स्वच्छ सुजल शक्ति“ सम्मान समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजस्थान में जल महिला की भूमिका निभा रही स्वयंसेवी श्रीमती गायत्री देवी यादव को जल योद्धा श्रेणी में सम्मानित किया।
श्रीमती गायत्री देवी को यह पुरस्कार राजस्थान जयपुर के सांभर ब्लॉक इलाके में फार्म पॉन्ड बनाने के लिए ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया है।
श्रीमती गायत्री देवी यादव ने पिछले कई वर्षों से जयपुर की ग्राम चेतना केंद्र संस्था के साथ मिलकर सांभर ब्लाक के करीब 68 गांव में 65 महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर वर्षा जल संचयन और संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य किए तथा ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को जल साक्षर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सम्मान समारोह के बाद ग्राम चेतना केंद्र संस्था के सदस्य श्री बंसी लाल मीणा ने बताया कि श्रीमती गायत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से वर्षा जल के संचयन और स्वच्छ जल प्रबंधन के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मदद करने का काम किया।
उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में फार्म पॉन्ड (तलाई) के माध्यम से वर्षा जल को एकत्रित करके उसको पीने और खेती में उपयोग करने लायक बनाने तथा बेहतर जल प्रबंधन करने के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया। श्रीमती गायत्री देवी द्वारा ग्रामीण महिलाओं को शुद्ध पीने के पानी तथा और संचित वर्षाजल से दूसरी फसल लेने के लिए प्रशिक्षित करने के महत्वपूर्ण कामों से ग्रामीण इलाकों में परिवारों का पलायन रूका तथा उनकी आमदनी वृद्धि हुई, इससे ग्रामीण महिलाओं को सम्मान पूर्ण जीवन जीने का मौका मिला।