गंग श्याम जी मन्दिर में फागोत्सव रविवार को : राजस्थान संगीत नाटक अकादमी एवं देवस्थान विभाग का साझा रंगारंग कार्यक्रम

महारास खेलेंगें ठाकुर जी, ठाकुरजी संग महारास लीला और फूलों की होली : बरसाने की लठ्ठमार होली और मयूर नृत्य

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर एवं देवस्थान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 5 मार्च, रविवार को रात 8 बजे जूनी मण्डी स्थित गंग श्याम जी के मन्दिर में फागोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इसमें बृज के कलाकारों द्वारा रंग रसिया गायन और नृत्य के मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी अध्यक्ष श्रीमती बिनाका जेश मालू ने बताया कि रविवार रात 8 बजे से होने वाले इस समारोह में गोवर्धन (मथुरा) के दीपक शर्मा एण्ड पार्टी के श्री गिरिराज लोक कला संस्थान के कलाकारों द्वारा ठाकुरजी संग महारास लीला, फूलों की होली, बरसाने की लठ्ठमार होली, मयूर नृत्य, डांडिया रास, चरकुला नृत्य आदि आकर्षक एवं मनोहारी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां कर ठाकुर जी और भक्त जनों के संग फागोत्सव मनायेंगे।