विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।होली, दिवाली और नववर्ष सहीत अनेक अवसर पर समय समय पर नेताओं द्वारा बल्क मैसेज के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित करना सामान्य बात है और आज लगभग प्रत्येक विधायक, सांसद अथवा निकट भविष्य में राजनीति में भविष्य बनाने का सपना संजोने वाले प्रत्येक जनप्रतिनिधि द्वारा ऐसा किया जाता है। इस कारण ऐसे एसएमएस को अधिक गंभीरता से नहीं लिया जाता, लेकिन यदि यह मैसेज मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा का हो, और वो भी बीकानेर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र मे, तब चुनावी बाजार मे यह चर्चा खास बन जाती है।
बीते दिनोंश र्मा का पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है, उसके बाद क्षेत्र के युवाओं को प्राप्त बल्क मे बधाई संदेश भी खास होते हैं। मंगलवार को सुबह होते-होते बीकानेर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र मे शहर के मोबाइल धारकों के पास लोकेश शर्मा के नाम से होली की शुभकामनाओं के मैसेज आते रहे, तो इस अलबेले शहर में लोकेश शर्मा की राजनीतिक संभावनाओं पर अलग-अलग प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्माने लगा ।
चुनावी साल में यह चर्चाएं अधिक बलवती हो जाती हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। शर्मा के मैसेज के साथ भी यही हुआ। शहर के पाटों से लेकर नत्थूसर गेट और बारह गुवाड़ तक इस बात की चर्चा चली कि इस बल्क मैसेज के पीछे कुछ तो है। वैसे लोकेश शर्मा ने अपने हाल ही के दौरे में बीकानेर के साथ विशेष लगाव होने की बात भी कही थी। मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से भी इस बात को बल मिला था कि शायद शर्मा यहां अपना राजनीतिक भविष्य देख रहे हैं। सच्चाई क्या है और ऊंट किस करवट बैठेगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन वर्तमान में लोकेश शर्मा द्वारा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र मे युवाओं को भेजा गया होली का बधाई संदेश कई तरह की संभावनाएं छोड़ गया और कई समीकरण बनने और बिगड़ने की गुंजाइश भी।