विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। विधायक श्री राजकुमार गौड ने बुधवार को विधायक कोष से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (मटका चौक) श्रीगंगानगर में (हॉल मय कमरा) कक्षा कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस निर्माण कार्य पर 11.50 लाख रूपये की लागत आएगी। इस दौरान श्री गौड ने विधायक कोटे से 3 कक्षा कक्ष निर्माण की घोषणा करते हुए उपस्थितजनों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं शिक्षा के क्षेत्र में संचालित योजनाओं से अवगत करवाया। मौके पर विधायक एवं जिला कलक्टर ने 10 विद्यालयों को एलईडी टीवी और स्वस्थ गंगानगर मिशन के तहत 118 बालिकाओं को चश्मे वितरित किए।
कार्यक्रम में विधायक श्री गौड ने उपस्थितजनों को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटी भी हर घर की आवश्यकता है। उन्होंने बेटियों को पढाकर आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के संकल्प के साथ काम रही है। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के अच्छे संस्कार देने के साथ-साथ बेटियों और महिलाओं का सम्मान करने की सीख भी दें। अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, बाल गोपाल योजना, स्कूटी वितरण और अनुप्रति कोचिंग जैसी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए श्री गौड ने कहा कि आज गरीब आदमी भी अपने बच्चों को अंग्रेजी भाषा की शिक्षा दे रहा है। उन्हांने बताया कि इस विद्यालय में 11.50 लाख रूपये की लागत से कक्षा कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। श्री गौड ने विधायक कोटे से 3 कक्षा कक्ष निर्माण की घोषणा करते हुए बताया कि विद्यालय में मरम्मत कार्य के लिए 20 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।
जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने भी अपने सम्बोधन में सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि स्वस्थ गंगानगर मिशन के तहत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्याथियों की स्क्रीनिंग कर इस दोरान मिली बीमारियों का उपचार किया जा रहा है। अगले चरण में आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों की जांच करवाते हुए उन्हें भी उपचार सुविधा दिलवाई जाएगी।
इस अवसर पर विधायक एवं जिला कलक्टर ने 10 विद्यालयों को एलईडी टीवी और स्वस्थ गंगानगर मिशन के तहत 118 बालिकाओं को चश्मे वितरित किए। साथ ही सूरतगढ, गंगानगर, श्रीकरणपुर, पदमपुर, रायसिंहनगर ब्लॉक के विद्यार्थियों में वितरण हेतु चश्मे संबंधित सीबीईओ को दिए गए।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएस श्री प्रतीक जुईकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरजेश कान्त शर्मा, पार्षद श्री प्रदीप चौधरी, डॉ0 मुकेश मेहता, विद्यालय प्रिंसीपल श्री नरेश शर्मा, श्रीमती रंजना सेठी, श्री धर्मेन्द्र चौधरी, श्री सुनील भाटिया सहित अन्य मौजूद रहे। मंच संचालन श्री कृष्ण कुमार और श्रीमती भावना ने किया।