आमजन की समस्याओं का नियमानुसार एवं तत्काल समाधान करें: बीटी

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने गुरूवार को स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का समाधान नियमानुसार एवं तत्काल किये जाने के निर्देश मौके पर दिये।
जनसुनवाई के दौरान जसवंत नगर निवासी सु धीर शर्मा ने काॅलोनी में अधूरे सीसी सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की मांग की जिस पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नगर निगम आयुक्त को शीघ्र सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। सफाई कर्मचारी बच्चूसिंह की वर्ष 2004 से रूकी हुई वेतन वृद्धि शुरू करवानेे तथा फिक्सेशन की मांग पर उपखण्ड अधिकारी भरतपुर को नियमानुसार कार्यवाही कर समस्या समाधान के निर्देश दिये। गोविन्द नगर निवासी ज्ञान सिंह द्वारा अतिक्रमण हटवाने की मांग पर नगर निगम आयुक्त को शीघ्र समस्या समाधान के निर्देश दिये। ग्राम बराखुर निवासी शिवानी द्वारा खेल कोटे से नौकरी व प्रोत्साहन राशि दिलवाने की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर नियमानुसार समस्या समाधान के निर्देश दिये। ग्राम महरावर के ग्रामवासियों द्वारा साबौरा मैन रोड़ से गौन वाले कुंआ पथवारी मंदिर तक इन्टरलाॅकिंग कार्य करवाने तथा ग्राम साबौरा-बाजना बस के सुचारू संचालन की मांग पर उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर को शीघ्र ग्रामवासियों की समस्या के निस्तारण तथा रोडवेज अधिकारी को बस सुचारू रूप से संचालन के निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान मुख्य रूप से विद्युत सप्लाई, पेयजल, सड़क निर्माण, अतिक्रमण, खाद्य सुरक्षा, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए जिनका सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर मौैके पर निस्तारण किया गया।
जनसुनवाई के दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव सालुंखे, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, नगर निगम आयुक्त सुभाष चन्द्र गोयल, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र परमार, उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर वर्षा मीणा सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।