विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा से युवा कांग्रेस नेता ऋषि कुमार व्यास ने जयपुर में शुक्रवार को मुलाकात की। व्यास ने विशेषाधिकारी शर्मा को अशोक गहलोत फैंस क्लब की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया और आगामी 14 और 15 मार्च को बीकानेर में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उन्हें आमंत्रित किया।
व्यास ने बताया कि क्लब द्वारा 21 मार्च से राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार का विशेष अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर आयोजित करते हुए पात्र लोगों को इन योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और इनसे जुड़े आवेदन करवाए जाएंगे।
इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा वार्ड वार व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर इनके माध्यम से योजनाओं को प्रसारित किया जा रहा है।