चोपदार शनिवार को डीडवाना दौरे पर रहेंगे

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम.डी. चोपदार शनिवार को नागौर जिले के डीडवाना तहसील की ग्राम पंचायत (शेरानी आबाद), डीडवाना, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अध्यक्ष चोपदार शनिवार को सुबह 10.30 बजे शेरानी आबाद (डीडवाना) पहुंचेंगे।