15 बीएलडी.ए ग्राम पंचायत बनी चिरंजीवी ग्राम पंचायत

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद, सूरतगढ एडीएम श्री अरविन्द जाखड और श्रीबिजयनगर उपखंड अधिकारी श्रीमती भारती फूलफकर के नेतृत्व में श्रीबिजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 15 बीएलडी-ए चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित हुई है। इस कार्य में सरपंच और कार्मिकों का विशेष योगदान रहा।
जिला कलक्टर ने बताया कि श्रीबिजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 15 बीएलडी-ए में शनिवार को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के शिविर का आयोजन किया गया। श्री जाखड और श्रीमती फूलफकर ने बताया कि ग्राम पंचायत 15 बीएलडी-ए को चिरंजीवी करवाने में सरपंच श्री समन्दर सिंह राठौड़, राजस्व पटवारी श्री रवि शर्मा, वीडीओ श्री शम्भू सिंह शेखावत, श्री रामेश्वर लाल, कनिष्ठ सहायक श्री संतोष कुमार मीणा और कार्मिकों के लगातार प्रयासों से घर-घर जाकर वंचित परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोडा गया।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की कुल जन संख्या 3697 और परिवारों की संख्या 980 है। चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से वंचित 186 परिवारों में से 18 मृतक, 29 पलायन, 11 सरकारी कार्मिक, 591 परिवार खाद्य सुरक्षा योजना में लाभान्वित हैं। शिविर के दौरान लघु एवं सीमान्त किसानों के जनाधार अपडेट ग्राम पंचायत को चिरंजीवी घोषित करवाया।
उन्होंने बताया कि शिविर के सफल आयोजन एवं वंचित परिवारों का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन करवाने में सरपंच और कार्मिकों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर श्रीमती फूलफकर, बीडीओ श्री हेम सिंह, तहसीलदार श्री विवेक चौधरी द्वारा सरपंच एवं कार्मिकों का आभार व्यक्त किया गया।