संभाग स्तरीय मेले का शुभारंभ : हस्तशिल्प उत्पादों का होगा विक्रय, 11 से 15 मार्च तक चलेगा मेला

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में संभाग स्तरीय मेले का विधिवत पूजा- अर्चना के साथ शुभारम्भ शनिवार को पाली रोड स्थित अरबन हाट परिसर में  किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। मेले में जोधपुर संभाग के पाली सिरोही, जालोर, बाड़मेर एवं जैसलमेर के आर्टिजनों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन किया जायेगा। मेला 11 मार्च से 15 मार्च तक सुबह 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित होगा। जिसमें कलाकारों द्वारा सांयकाल में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेगी। मेले में बाजरे के बिस्किट, रंग-बिरंगे परिधान, हस्तनिर्मित बैग, खाद्य पदार्थ,  और अन्य हस्तशिल्प उत्पाद उचित दर पर उपलब्ध है। कार्यक्रम में राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक तेजसिह राठौड, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड मनीष मंडा, उपनिदेशक (महिला अधिकारिता) फरसा राम विश्नोई, प्रबंधक (वित्त) डीएस माथुर,जिला प्रबंधक सीआर कुमावत, भगवानसिंह अविनाश, ओमप्रकाश, बाबुलाल मीणा, निकिता धूत, सौम्या चौहान,विकास वैष्णव,पनाराम,सुनील व्यास,पंडित नवनीत श्रीमाली और अन्य आर्टिजन उपस्थित रहे ।