विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नूर मोहम्मद / जलाल खाँ तेली, ग्राम नाथूसर के ढाणी नाथूसर नोखा में आग लगने से 10 क्विन्टल गवार 7 क्विन्टल बाजरी 5 क्विन्टल कनक 1.5 लाख नगदी व व 1.5 लाख रु का अन्य घरलू सामान सामान 5 तोला सोने के गहने व 1 किलो चांदी के गहने व समस्त प्रकार के दस्तावेज सहित सब जल कर राख हो गये। एक मवेशी जल कर खत्म हो गया पूर्व सरपंच घेवर चंद सियाग ने बताया की आग पर ग्रामीणों ने पानी के टैंकर की सहायता से आग पर क़ाबू पाया तब तक पूरी ढाणी जल कर राख हो गई