मुख्यमंत्री ने नन्हे स्केच आर्टिस्ट अर्जुन का किया प्रोत्साहन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर बांसवाड़ा के नन्हें स्केच आर्टिस्ट अर्जुन का हौसला बढ़ाया। श्री गहलोत ने कक्षा पांच के 11 वर्षीय अर्जुन द्वारा बनाई गई पेंटिंग पर अपना ऑटोग्राफ दिया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने अर्जुन को स्केच बोर्ड और पेंटिंग से जुड़ी अन्य आवश्यक सामग्री देकर प्रेरित किया।

नन्हे स्केच आर्टिस्ट ने श्री गहलोत को श्मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाश् और श्गैस सिलेंडर 500 रुपये योजनाश् पर एक चित्र और एक स्केच भेंट किया। अर्जुन ने खुद की आंखों पर पट्टी बांधकर एक किताब की पंक्तियां भी पढ़ीं। नन्हे कलाकार ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने स्केचिंग सीखी और उनका सपना आईएएस बनने का है।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री महेंद्रजीत सिंह मालवीयए जनजातीय क्षेत्र विकास राज्य मंत्री श्री अर्जुन बामनियाए अर्जुन के पिता श्री हार्दिक शुक्लाए उनकी माता श्रीमती निधि शुक्ला और श्री मनीष देव उपस्थित थे।