अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अन्तर्गत जिला स्तरीय महिला सुरक्षा एवं संरक्षण विषय पर जागरूकता रैली का आयोजन सोमवार को किया गया। जागरूकता रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली कलेक्टर चौराहा से प्रारंभ होकर पुराने हॉस्पीटल होते हुए सुगनसिंह सर्किल से जिला स्काउट कार्यालय पर समाप्त हुई । जागरूकता रैली में भारत स्काउट एण्ड गाईड, पुलिस विभाग की महिला कॉस्टेबल, समेकित बाल विकास की मानदेयकर्मी एंव राजकीय स्कूली बालिकाओं ने भाग लिया । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनवालिया ने बताया कि जिले में इस प्रकार के कार्यक्रम से महिलाओं एवं बालिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है एवं महिलाऐं आगे बढ़ने के लिए प्ररित होती है। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की रैली से समाज में महिलाओं / बालिकाओं में जागरूकता बढ़ती है। इस दौरान स्काउट के सी ओ असफाक ने कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग कुम्भाराम रेलावत, सी.ओ. गाईड मिनाक्षी, भंवराराम सियाग जिला खेल अधिकारी, राकेश सिरोही संरक्षण अधिकारी, केन्द्र प्रबंधक व परामर्शदाता इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र एवं वन स्टॉप सेन्टर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र उपस्थित रहे ।