विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति एवं फ्लैगशिप योजनाओं की मॉनिटरिंग संबंधित विभागीय अधिकारी स्वयं करें जिससे कि प्रभावी रिजल्ट आये। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा से संबंधित भूमि आवंटन सहित अन्य कार्यों से जुड़े प्रकरण लंबित नहीं रहे साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए जिससे कि आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
श्री मेहता ने विभागवार विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विभागीय योजनाओं में पाली जिले की रैंकिंग बेहतर रहे । जिला कलक्टर श्री मेहता ने संपर्क पोर्टल, सीएमओ के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी ,जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती अभिलाषा सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।