प्राप्त ऋण आवदेनो की जांच कर पात्रता रखने वाले आमजन के ऋण आवेदन करे स्वीकृत- जिला कलेक्टर

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार व समीक्षा समिति की त्रेमासिक बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला स्तरीय सलाहकार समिति की त्रेमासिक बैठक आयोजित हुई ।जिला कलेक्टर ने सरकार द्वारा प्रायोजित मुख्यमंत्री लघु उद्यम प्रोत्साहन योजना,इंदिरा महिला शक्ति उद्यम योजना, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री शहरी रोजगार सृजन कार्यक्रम, एनयूएलएम, एनआरएलएम सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की । उन्होंने योजनान्तर्गत तय लक्ष्यों के अनुरूप प्राप्त ऋण आवेदन एवं स्वीकृत व वितरित किये गये ऋण की जानकारी ली ।

श्री मेहता ने निर्देश दिए कि प्राप्त ऋण आवदेनो नियमानुसार जांच कर पात्रता रखने वाले ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद को ऋण आवेदन स्वीकृत करे जिससे की सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सके । जिला कलेक्टर श्री मेहता ने शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने व कार्यशील पूंजी के रूप में वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा संचालित इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के अंतर्गत जिले में 15074 लाभार्थियों को ऋण देने के लक्ष्य को प्राप्त करे ।

श्री मेहता ने बैंक से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर परिषद व नगर पालिकाओं के सहयोग से प्रत्येक बुधवार कैम्प आयोजित कर योजना में बैंक शाखा में ऑनलाइन पोर्टल में दृष्टिगत आवेदन को प्राथमिकता से निस्तारण कर बेहतर प्रगति लाये ताकि सरकार की इस फ्लेगशिप योजना से समाज के कमजोर वर्ग के जरूरतमंद को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके । भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री धर्मेंद्र कछवाहा ने कहा कि प्राप्त ऋण आवेदनों की गहनता से जाँच कर आवेदन में कमी पाये जाने पर ही रिजेक्ट करे ।

इससे पूर्व एलडीएम श्री सुधाकर दुबे ने जिला कलक्टर व बैठक में मौजूद अधिकारियों को प्रमुख बैंकिंग आकड़ो की प्रस्तुति, पुर्व की बैठक में लिये गये निर्णय व अनुपालना से अवगत करवाया । बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चन्द्रभान सिंह भाटी, जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा, नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक श्री विनोद दाधीच, एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक श्री विभाष चंद्र झा , नगर परिषद आयुक्त श्रीमती अभिलाषा सिंह सहित सभी बैंकों के जिला समन्वयक व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।