विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर- श्री डूंगरगढ़। शिक्षा, साहित्य, कला, संस्कृति, प्रतिभा-प्रोत्साहन क्षेत्रों में कार्यरत राजस्थान शैक्षिक क्रांति विचार मंच, श्री डूंगरगढ़ का अभिनदंन एवं आभार समारोह 18 मार्च, शनिवार को शिक्षाविद् ओमप्रकाश तंवर की अध्यक्षता, साहित्यालंकार पं. घनश्याम शर्मा स्मृति विद्यापीठ, रतननगर के अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं गणमान्य विद्वज्जनों के सान्निध्य में चूरू के औझा आदर्श विद्या मंदिर में मनाया जाएगा।
मंच के संयोजक डॉ. राधाकिशन सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मालचन्द भंवरलाल भामा सेवा निधि, सरदारशहर के सौजन्य से विभिन्न अवसरों पर आयोजित अभिव्यक्ति कौशल प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चूरू नगर के 22 विद्यार्थियों को श्रीमती अणची देवी स्मृति सम्मान एवं आयोजन-संचालन में सक्रिय योगदान के लिए 10 प्रबुद्धजनों को श्रीमती इमी देवी स्मृति सम्मान प्रदान किया जाएगा।