विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। उदयपुर जिले के 367 गांवों के लाखों ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 362.13 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिए वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री की इस मंजूरी से सोम-कमला-अम्बा बांध से जल प्रदाय योजना के द्वारा उदयपुर जिले के इन गांवों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में की गई घोषणा की अनुपालना में यह वित्तीय स्वीकृति दी गई है।