सुकून और शांति के साथ सफलता पाने के लिए इनर हेल्थ पर भी ध्यान देना जरूरी – बीके शिवानी : संकल्प से सिद्धि को भी बताया सफलता का आधारसंकल्प से सिद्धि को भी बताया सफलता का आधार

आवासन मंडल और फिक्की फ्लो के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मोटिवेशनल कार्यक्रम में बीके शिवानी ने मंडल के अधिकारियों को दिए मोटिवेशनल टिप्स

प्रमुख शासन सचिव श्री कुलदीप रांका और आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने भी मंच पर रखे अपने विचार

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। बीके (ब्रह्मकुमारी) सिस्टर शिवानी ने कहा कि सुकून और शांति के साथ कामयाबी पाने के लिए इनर हेल्थ पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वयं को एंपावर करके ही हम समाज को एंपावर कर सकते हैं।
सिस्टर शिवानी शनिवार को माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में आवासन मंडल और फिक्की फ्लो के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘मेनिफेस्टिंग एक्सीलेंस’ मोटिवेशनल कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में संकल्प से ही सिद्धि प्राप्त की जा सकती है। सकारात्मक और बेहतर सोच ही हमें कामयाबी और शांति की राह दिखा सकती है। संकल्प से सिद्धि में वह ताकत है, जिससे जो चाहते हैं वह सिद्ध हो सकता है।
सिस्टर ने कहा कि सफलता के लिए पावर ऑफ माइंड का सकारात्मक होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि संस्कार और सभ्यता ही बेहतर संस्कार का निर्माण कर सकती है। हम अपनी संस्कृति को बचाकर भी को बचाकर भी राष्ट्र सेवा कर सकते हैं।
सिस्टर शिवानी ने मौजूदा मोबाइल के सही इस्तेमाल को सबसे बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि सोने से 1 घंटे पहले मोबाइल का त्याग और रात्रि को 10 बजे सोकर सुबह 5 बजे ब्रह्म मुहूर्त या अमृतवेला में उठकर हम इनर हेल्थ पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं। उन्होंने मानसिक शांति के लिए आंतरिक शांति को पाने पर भी जोर दिया।
प्रमुख शासन सचिव श्री कुलदीप रांका ने कहा कि हमने भौतिक सुविधाएं तो बहुत जुटा ली लेकिन आत्मिक गुणों में बढ़ोतरी नहीं कर पाए। इसके चलते जीवन में अशांति और तनाव में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि हमें एक बार फिर आत्मिक गुण, संस्कार और समता की ओर लौटना होगा।
आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने कहा कि एक दौर था जब मंडल को बंद करने की चर्चाएं होने लगी थी लेकिन कार्मिकों की ऊर्जा और सकारात्मक सोच के चलते आज मंडल ने 8500 करोड़ रुपए का टर्नओवर को हासिल कर लिया है। उन्होंने इस अवसर पर मंडल कार्मिकों की दिल खोलकर प्रशंसा भी की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए माहेश्वरी पब्लिक स्कूल स्पॉन्सर उज्जीवन बैंक का भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंडल सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी, मुख्य अभियंता श्री केसी मीणा सहित प्रदेशभर से आए मंडल के अन्य अधिकारीगण तथा फिक्की फ्लो जयपुर की चेयरपर्सन श्रीमती मुद्रिका धोका, नीता भूचरा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।