विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद श्री निहालचंद की मांग पर रेलवे प्रशासन द्वारा गढी महासर धाम नवरात्री मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल 2 जोडी रेलसेवाओं का कनीनाखास स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव का निर्णय लिया गया हैं। जेडआरयूसीसी सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि इलाके के श्रद्धालुओं की भारी मांग पर सांसद श्री निहालचंद ने यह ठहराव स्वीकृत करवाये हैं। यह चौथा अवसर हैं, जब सांसद के प्रयासों से ट्रेन को ठहराव दिया जा रहा हैं। विगत नवरात्रि के अवसर पर भी ट्रेनों को ठहराव दिया गया था, जिससे देश के सुदूर नगरों में बसे माता के भक्तों के बीच श्री निहालचंद के प्रयासों की चर्चा हुई थी। श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र के अलावा पडौसी पंजाब में भी ऐसे सैकड़ों परिवार बसे हुए है, जिनकी कुलदेवी गढ़ी महासर वाली माता हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि नवरात्री मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए यह अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। इसके तहत गाडी संख्या 22471 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 21 से 31 मार्च 2023 तक कनीनाखास स्टेशन पर 14.42 बजे आगमन एवं 14.44 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 22472 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस 21 से 31 मार्च 2023 तक कनीनाखास स्टेशन पर 10.37 बजे आगमन एवं 10.39 बजे प्रस्थान करेगी। उन्होने बताया कि गाडी संख्या 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 21 से 31 मार्च 2023 तक कनीनाखास स्टेशन पर 03.32 बजे आगमन एवं 03.34 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 12457 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस 21 से 31 मार्च 2023 तक कनीनाखास स्टेशन पर 01.29 बजे आगमन एवं 01.31 बजे प्रस्थान करेगी।