विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अनुसंधान केन्द्र में मंगलवार को मासिक तकनीकी कार्यशाला आयोजित की गई।
अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ सुरेन्द्र सिंह शेखावत, क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ एस आर यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस तकनीकी कार्यशाला में बीकानेर खंड के कृषि, उद्यानिकी, आत्मा के वरिष्ठ अधिकारी व विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने भाग लिया।
कार्यशाला में मार्च में हुई कृषि गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही अप्रेल में कृषकों द्वारा की जाने वाली कृषि व उद्यानिकी तकनीकी पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से फसलों में हुए सम्भावित खराबे पर हुई विस्तृत चर्चा व विभिन्न फसलों के उत्पादन पर इसके प्रभाव का भी विस्तृत विश्लेषण किया गया।
कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिक प्रो. अमर सिंह, डॉ राजेन्द्र राठौड़, डॉ एच आर देशवाल व विभागीय अधिकारी उपनिदेशक यशवन्ती, स्मिता सक्सेना, सहायक निदेशक अमर सिंह, रूबीना परवीन, सुभाष विश्नोई, कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत, महेन्द्र प्रताप, ममता, प्रदीप चौधरी, मीनाक्षी आदि ने भाग लिया।