भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने चिकित्सकों के आंदोलन को दिया समर्थन

राइट टू बिल का उद्देश्य निजी अस्पताल व जनता का अहित : डॉ. असवाल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राइट टू बिल विधेयक को लेकर चिकित्सकों द्वारा चल रहे आंदोलन को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा समर्थन दिया गया। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा लोगों को भ्रमित करने हेतु यह बिल लाया गया है।

डॉ. असवाल ने बताया कि राइट टू बिल का उद्देश्य डॉक्टर एवं जनता का अहित है। सरकारी अस्पतालों के तो हाल बेहाल है और प्राइवेट हॉस्पिटल को निशुल्क उपचार के लिए बाध्य करना अनुचित है।

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आंदोलन को समर्थन देने पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेशप्रतापसिंह, पार्षद संजय गुप्ता, हिमांशु शर्मा, विनोद, बजरंग सोखल, विकास, मनोज नायक, नृसिंह सेवक, राजेंद्र गुप्ता, माया सोनी, डॉक्टर पारूल यादव, किशोर भरवानी आदि उपस्थित रहे।