विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन व ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन यूनिट बीकानेर की ओर से दी सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि0, बीकानेर के प्रबन्ध निदेशक को ज्ञापन देकर विभिन्न मांगों के निस्तारण का आग्रह किया।
साथ ही इन मांगों के निराकरण में हो रही देरी के विरोध में काली पटटी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन में राज्य के सहकारी बैंक कर्मचारियों व अधिकारीयों को जनवरी, 2019 से देय 16वें वेतन समझौते के मांग पत्र पर द्विपक्षीय वार्ता शुरू कर वेतन समझौता सम्पन्न करने तथा सहकारी बैकों में रिक्त पदों पर भर्ती करने सहित अन्य मांगो के निस्तारण की मांग की गई है।
ज्ञापन में सहकारी बैंकों में कर्मचारियों व अधिकारियों की भारी कमी से व्याप्त असुविधा के समाधान के लिए रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया अविलंब प्रारम्भ करने सहकारी बैंक कार्मिकों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) सुविधा लागू करने, सहकारी बैंकों की स्टाफ स्ट्रेन्थ में बढोतरी, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण सहित अनेक मांगे की गई ऑफिसर्स युनियन के अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र बिश्नोई व ऐम्पलाईज युनियन के अध्यक्ष श्री मोहम्मद आफताब ने बताया की संगठन की 12 मार्च को जयपुर में हुई प्रान्तीय बैठक में 51 माह से अति-लम्बित वेतन समझौते व बैंकों में कार्मिकों की भारी कमी के चलते सहकारी बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों में राज्यव्यापी असंतोष एव विरोध व्यक्त किया गया। उन्होने बताया की काली पट्टी लगाकर विरोध 31 मार्च तक जारी रहेगा।