50 जिलों के नाम बोलने वाले विद्यार्थी से मुख्यमंत्री ने की बात

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को राज्य के सभी 50 जिलों के नाम याद कर सुनाने वाले छात्र अर्जुन गाडरी से बात की और उसकी प्रतिभा की सराहना की। अर्जुन उदयपुर के मावली उपखंड के खेमपुर गांव का निवासी है और कक्षा 4 में अध्ययनरत है। उसके द्वारा 50 जिलों के नाम याद कर सुना देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

श्री गहलोत ने विडियो कॉल के माध्यम से मेधावी छात्र अर्जुन से बात की और उसके भविष्य के बारे में चर्चा की। अर्जुन ने अध्यापक बनने की इच्छा जाहिर की। इस दौरान अर्जुन ने दोबारा 50 जिलों के नाम सुनाए, जिससे मुख्यमंत्री बहुत प्रभावित हुए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अर्जुन की पारिवारिक स्थिति पर भी चर्चा की तथा उसके परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 21000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।