विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। हर वर्ष की तरह जिला क्षय निवारण केन्द्र नागौर में विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया । इसके तहत नर्सिंग छात्रों द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर आवास से एक स्वास्थ्य रैली निकाली गयी जिसे अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । स्वास्थ्य रैली कलेक्टर कार्यालय से रवाना होकर नकाश गेट , नया दरवाजा व शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र पहुंची । उसके पश्चात टीबी हॉस्पिटल के सभागार में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ श्रवण राव की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश वर्मा ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक समय की खांसी होने पर अपने नजदीकि स्वास्थ्य केन्द्र पर बलगम परीक्षण करावें ।
टीबी रोग का शत प्रतिशत उपचार संभव है एवं सभी चिकित्सा संस्थानों पर यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है । जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ श्रवण राव ने बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत उपचार के दौरान प्रत्येक क्षय रोगी को 500 रुपये प्रतिमाह पोषण हेतु दिये जाते हैं यह सुविधा प्राईवेट उपचार ले रहे रोगियों के लिए भी उपलब्ध है इसका लाभ लेने हेतु रोगी अपने बैंक खाते कि जानकारी नजदीकि स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध करवायें, उन्होंने बताया कि सामान्यतः क्षय रोग का इलाज 6 माह तक चलता है परन्तु सही समय पर उपचार नहीं लेने पर उपचार की अवधि 30 माह तक बढ़ जाती है ।
इस दौरान प्रशिक्षु नर्सिंग छात्राओं द्वारा टीबी बीमारी के प्रति जागरुकता के लिए पोस्टर व पेंटिग बनाई गयी टीबी मुक्त ग्राम पंचायत महाअभियान के तहत 26 जनवरी 2023 से 18 फरवरी 2023 तक नागौर जिले कि 55 ग्राम पंचायतों में आशाओं द्वारा सर्वे किया गया इस सर्वे में प्रत्येक ब्लॉक में सर्वाधिक घरों एवं व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करने वाली आशा को चयनित कर प्रमाण पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया इन ग्यारह आशाओं में से सर्वाधिक स्क्रीनिंग करने वाली तीन आशा को अतिरिक्त नकद पुरुस्कार दिया गया जिसमें से प्रथम नकद पुरुस्कार 2100 रुपये कंचन देवी अड़कसर , द्वितिय पुरुस्कार 1100 रुपये श्रीमती सोना देवी सेवड़ी एवं तृतीय पुरुस्कार श्रीमती विघा मीणा डेगाना गांव को दिया गया ।
इस संगोष्ठी में डॉ. विक्रम बाजिया चिकित्सा अधिकारी, डॉ असगर अली चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक नरेन्द्रसिंह राठौड , डीआर टीबी एचआईवी कॉर्डीनेटर सुनील हर्ष, सिलिकोसिस शिविर प्रभारी सुरेन्द्र चौधरी, एवं सभी ब्लॉक के एसटीएस एवं जिला क्षय निवारण केन्द्र के समस्त स्टॉफ एवं एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राएं उपस्थित रहीं।