अवैध कनेक्शन के विरुद्ध अभियान में 126 कनेक्शन काटे

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। आगामी ग्रीष्म ऋतु में चंबल परियोजना से आमजन को सप्लाई सुचारू रखने हेतु निरंतर अभियान चलाकर 126 अवैध जल कनेक्शन काटे गयें | चंबल परियोजना के अधीक्षण अभियंता मुकेश अग्रवाल ने बताया कि तहसील कुम्हेर क्षेत्र के ग्राम समन में 10 , हेलक में 18 , आदर्श नगर एवं राजपुरा में 14 एवं अशोकनगर एवं गांधीनगर 12 -12 ,तहसील रूपबास के ग्राम घड़ी, पसौड़ा एवं बिरयानी में 15 तथा तहसील भरतपुर के ग्राम कूम्हा एवं सुखावली में 35 अवैध जल कनेक्शन चंबल परियोजना के टीम द्वारा कट गयें |

सहायक अभियंता हेतराम गुर्जर ने बताया कि इन ग्रामों में कुछ ग्राम वासियों द्वारा पाइप लाइन में अवैध जल कनेक्सन कर लिए जाने के कारण ग्राम में पानी समान रुप से नही पहुंच पा रहा था। विभाग द्वारा पेयजल व्यवस्था को चुस्त – दुरुस्त बनाए रखने हेतु अवैध कनेशन काटने का अभियान के तहत कार्यवाही निरंतर की जा रही है ।