राजकीय खेल स्टेडियम में अब खिलाड़ियों के लिए होगी शीतल व शुद्ध पेयजल की उपलब्धता

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों व आमजन की सुविधा के लिए शुद्ध जल की उपलब्धता के लिए प्याऊ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें आधुनिक तकनीक का वाटर कूलर भी लगाया जाएगा। जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने बताया कि एमडीएच मसाला ग्रुप की ओर से प्याऊ का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें मसाला ग्रुप के एमडी सुरेश राठी द्वारा एकल इकाई योजना के तहत कार्य किया जाएगा। जिसमें करीब 7 लाख रुपए की लागत आएगी। प्याऊ के निर्माण कार्य में अच्छी गुणवत्ता के साथ ही आधुनिक तकनीकी की ठंडे पानी की मशीन भी लगाई जाएगी।