कवाड परिवार के नीम वृक्षारोपण अभियान का आगाज : जिला कलक्टर एवं विधायक ने किया पौधरोपण
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्द्धन सामूहिक दायित्व है। पाली में सेवाभावी व्यक्तित्वों की कोई कमी नहीं है। पाली को हरा भरा करने में सभी का सहयोग अपेक्षित है।
जिला कलक्टर श्री मेहता मंगलवार को शहर के समीप मंडिया गांव स्थित रोकडिया पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में पतासीदेवी-सायरचंद कवाड की सद्प्रेरणा से कवाड परिवार की ओर से शुरू किए गए पाली से जेतपुर तक नीम वृक्षारोपण अभियान के शुंभारंभ समारोह को बतौर अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड काल में हमने ऑक्सीजन संकट को देखा है। व्यक्ति को अपने बूरे वक्त को कभी नहीं भूलना चाहिए। बूरे वक्त को ध्यान में रखकर कार्य करने से भविष्य की परेशानियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक पेड दो व्यक्तियों के लिए जीवनपर्यंत ऑक्सीजन की आवश्यकता पूरी कर सकता है। कवाड परिवार की ओर से शुरू किया गया यह अभियान प्रेरणादायी है। उन्होंने रानी क्षेत्र में किशोरसिंह खिमावत चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किए गए पौधरोपण का जिक्र करते हुए कहा कि कवाड परिवार का अभियान भी उसी के अनुरूप आमजन के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि पाली से सरदारसमन्द मार्ग पर भी इसी प्रकार के वृक्षोरोपण की आवश्यकता जताते हुए भामाशाहों से आगे आकर सहयोग का आह्वान किया।
विधायक ज्ञानचंद पारख ने भी कवाड परिवार की पहल को अनुकरणीय बताया। समारोह को विशिष्ट अतिथि गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री केवलचंद गुलेच्छा, समाजसेवी श्री मदन राठौड, श्री महावीरसिंह सुकरलाई आदि ने भी संबोधित किया। उपखंड अधिकारी पाली श्री ललित गोयल, प्रधान पाली श्रीमती मोहिनीदेवी, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता श्री दिलीप परिहार भी बतौर अतिथि मंचासीन रहे। संचालन श्री संपत भण्डारी ने किया। आभार कवाड परिवार के गौतमभाई ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में सोहनलाल कवाड, शांतिलाल कवाड सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात जिला कलक्टर श्री मेहता, विधायक श्री पारख सहित अन्य अतिथियों ने सड़क किनारे नीम के वृक्ष लगाकर अभियान का शुभारंभ किया।