पुनरूत्थान राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड का जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पंचायतीराज मंत्रालय के पुनरूत्थान राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड का जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला उप प्रमुख लक्ष्मी विश्नोई थी।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण (एलएसडीजी) के तहत गठित विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के तहत उल्लेखित नौ विषयों में उत्कृष्ट कार्य करने के आधार पर दिये गये है। उन्होंने बताया कि गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका पंचायत में बिलनियासर, थावरिया एवं बज्जू तेजपुरा, स्वस्थ पंचायत में लिखमादेसर, ठुकरियासर एवं माधोडिग्गी, बाल हितैषी पंचायत में बिग्गा बास रामसरा, धनेरू एवं जालबसर, जल पर्याप्त पंचायत में मिंगसरिया, फूलासर बड़ा एवं धर्मास, स्वच्छ एवं हरित पंचायत में फूलासर बडा, जैसलसर एवं कीतासर भाटियान, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे से परिपूर्ण पंचायत में धनेरू, जैतसर एवं धर्मास, सामाजिक सुरक्षायुक्त पंचायत में बच्छासर, बिग्गा एवं जैसलसर, सुशासित पंचायत में साजनवासी, सियासर चौगान एवं लाखूसर तथा महिला हितैषी (जैण्डर संवेदी आधारित पंचायत) में कीतासर भाटियान, जैसलसर एवं ठुकरियासर को कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य आयोजना अधिकारी श्रवण लाल रेगर एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी चतरसिंह ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार व सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण (एलएसडीजी) के नौ विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाल हितैषी पंचायत विषय में जिले की श्रीडूंगरगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धनेरू को राज्य स्तर से चयन कर भारत सरकार को प्रस्तावित किया गया।