मणिहारी गांव में सरकारी जमीन से जिला प्रशासन व पुलिस के संयुक्त दल ने पक्का अतिक्रमण किया ध्वस्त : अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत हुई कार्रवाई

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की ओर से अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को मणिहारी गांव में सरकारी जमीन पर किये गए पक्के अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।
जिला प्रशासन को पुलिस द्वारा हार्डकोर अपराधी जब्बरसिंह की ओर से मणिहारी गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने और उसमें शराब की दुकान संचालित करने की रिपोर्ट प्रेषित की गई।

जिस पर जिला कलेक्टर श्री मेहता ने जिला परिषद सीईओ एवं खण्ड विकास अधिकारी पाली को त्वरित जांच के आदेश दिए। जांच में पाया गया कि हार्डकोर अपराधी ने ग्राम पंचायत मणिहारी में पट्टे से अधिक भूमि पर निर्माण किया है। इस पर ग्राम पंचायत ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया। मियाद पूरी होने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर बुधवार को ग्राम पंचायत ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की व जेसीबी की मदद से पक्का निर्माण ध्वस्त किया।
इस दौरान मौका मजिस्ट्रेट तहसीलदार श्री मदाराम पटेल, पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण मंगलेश चूंडावत, गुड़ा एंदला थानाधिकारी श्री प्रेमप्रकाश, सरपंच श्री भेरूसिंह शेखावत, ग्राम विकास अधिकारी श्री भूपेंद्रसिंह, गिरदावर श्री अजीतसिंह, पटवारी श्री शंकरसिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा।