विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान दिवस के अवसर पर टाउन हाॅल में लाभार्थी संवाद उत्सव का राज्य स्तर से सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें जिला मुख्यालय नागौर से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर पीयूष समारिया रहे। इस दौरान जिला कलक्टर समारिया ने जिले से आए लाभार्थियों से संवाद किया तथा केक काटकर राजस्थान दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर केराप निवासी कनिष्क का चौथा व एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की हाॅस्टल वार्डन सोनिया का 32 वां जन्मदिन टाउन हाॅल में मनाया गया। इसके बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि सभी आमजन सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ अवश्य लें। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलो के लोगों को जो लाभ मिल रहा है, उसका सीधा प्रसारण करके आज सभी को योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई, ताकि आमजन को अधिक से अधिक फायदा मिलें। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में कोरोना के कारण जो विकट परिस्थितियां उत्पन्न हुई, उससे उबरने के लिए राज्य सरकार ने अनके कल्याणकारी योजनाएं चलाकर आमजन को लाभ पहुंचाना चाहा। इसकी बदौलत मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में कैशलेस इलाज की राशि 1000000 से बढ़ाकर 25 लाख कर दी गई है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि 500000 से बढ़ाकर 1000000 कर दी गई है. वहीं जिले में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए उपखण्ड स्तर पर भी पीएचसी, सीएचसी सहित चिकित्सा संस्थानों का विस्तार किया गया, ताकि आमजन को चिकित्सा सुविधाएं सुलभ हो सके। इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेश वर्मा ने संबोधित करते हुए नागौर जिले में विभिन्न चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेंवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर, आरपीसीआर लैब, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, जनता क्लिनिक सहित विभिन्न चिकित्सकीय सेवाओं के बारे में बताया।