मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने किया : जिले के म्याजलार व नाचना नहरी क्षेत्र का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मुख्य अभियंता,परियोजना जन स्वास्थ्य अभियां़ित्रकी विभागजोधपुर नीरज माथुर और अतिरिक्त मुख्य अभियंता परियोजना जन स्वास्थ्य अभियां़ित्रकी विभागबाड़मेर जे.के.करवा ने गुरुवार को 60 दिनों की नहरबंदी जो कि 26 मार्च से प्रारम्भ हो चुकी हैको दृष्टिगत रखते हुए जैसलमेर जिले के नहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया।

        निरीक्षण के दौरान अभियंताओं ने मोहनगढ़ स्थित डिग्गी को पूर्ण भराव क्षमता अनुसार रखने के वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को मौके पर आवष्यक दिषा-निर्देष प्रदान किए। साथ ही उन्होंने नाचना की 1254 आर.डी.,पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा -सिवाना परियोजना का भी निरीक्षण किया। वक्त निरीक्षण उन्होंने ग्रामीणाॅंचलों में स्थित डिग्गियों को नहर में उपलब्ध पानी को पम्पिंग द्वारा पूर्ण भराव क्षमता के भण्डारण करने के निर्देष दिए।

      इस अवसर पर भ्रमण के दौरान अधीक्षण अभियंता जलदायजेराराम अधीक्षण अभियंता परियोजनापोकरण लिछुराम चैधरीअधिषाषी अभियंता परियोजना मोहनगढ नरेन्द्रसिंह भाटी एवं सहायक अभियंता परियोजना मोहनगढ गोपालसिंह मीणा उपस्थित थे।