विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने शनिवार को नए वित्तीय वर्ष मे सेवानिवृत्त हो रहे कार्मिकों के राज्य बीमा परिपक्वता अग्रिम अधिकार पत्र जारी करते हुए लेपटॉप पर क्लिक कर भुगतान के लिए दावे कोष कार्यालय को प्रेषित किये।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक श्री हरिहर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की योजना अन्तर्गत पाली जिले में कार्यरत 634 राज्य कर्मचारी जो 01.04.2023 से 31.03.2024 के मध्य सेवानिवृत होने वाले है, की राज्य बीमा पालिसी दिनांक 01.04.2023 को परिपक्व हो रही है। उन कर्मचारियों के बीमा पालिसी के भुगतान का कार्य 01.04.2023 के पूर्व सम्पादित कर 634 कर्मचारियो को उनकी बीमा परिपक्वता स्वत्व का 479352660/- सैतालिस करोड तेरानवे लाख बावन हजार छ सौ साठ रुपये का अग्रिम अधिकार पत्र जारी किये गए। जिला कलेक्टर श्री मेहता ने भुगतान दावों को शनिवार को लेपटॉप पर क्लिक कर ऑन लाईन भुगतान हेतु भिजवा दिया गया।
बीमा अभियान को सफल बनाने में कार्यालय के कर्मचारी मोहनसिंह भायल बीमा पर्यवेक्षक हेमन्त कुमार वैष्णव, जीवराज सुथार, राजेन्द्र कुमार दय्या, धर्मवीरसिंह, चन्द्रप्रकाश वैष्णव, ताराचन्द चौहान लक्ष्मण परिहार, विष्णु मीणा, सोनाराम तथा अभिषेक राय का विशेष योगदान रहा।