विधायक गौड़ ने वकील कॉलोनी में 20 लाख की लागत से किया पार्क एवं ओपन जिम का लोकार्पण

गंगानगर क्षेत्र में विकास को लेकर कोई कमी नहीं रखेंगे : श्री गौड

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने वकील कॉलोनी में 20 लाख की लागत से निर्मित झूले, लाईट व चारदीवारी पर ग्रील, ब्रेंच, मिट्टी भर्ती, फूटपाथ सहित पार्क एवं ओपन एयर जिम का लोकार्पण किया। आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि आमजन को शुद्ध हवा व अच्छा वातावरण मिले, इसको लेकर पार्कों का विकास किया जा रहा है, वहीं पर कई पार्कों में ओपन ऐयर जिम स्थापित किये गये है, जिससे आम नागरिक जिम का लाभ उठा सकेंगे। श्री गौड़ ने कहा कि श्रीगंगानगर में निर्माण व विकास कार्य बड़ी तेज गति से किये जा रहे है। विधायक गौड़ ने विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। श्री गौड़ ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जनकल्याण के लिये प्रतिबद्ध राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश भर में करवाये जा रहे विकास व निर्माण कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि गंगानगर विधानसभा क्षेत्र में भी अनेकों विकास एवं निर्माण कार्य अभी तक करवाए गए हैं और विभिन्न निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं।
श्री गौड़ ने मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और एग्रीकल्चर कॉलेज का जिक्र करते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा रसोई योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच एवं दवा योजना सहित राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए श्री गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास कार्य जारी हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आमजन को निःशुल्क ईलाज मिले तथा गंभीर बीमारियों में भी निःशुल्क ईलाज हो, इसको लेकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारम्भ की है। जिसमें 25 लाख रूपयें की राशि तक का उपचार का प्रावधान है। बिजली में 100 यूनिट तक अनुदान, शहरी नरेगा से आमजन को भारी राहत मिली है।
उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में 200 करोड रूपये की सडको का जाल बिछ रहा है। दो करोड रूपये से लवकुश वाटिका का निर्माण, गौतमबुद्ध नगर योजना, स्टेडियम में दो करोड रूपये के विकास कार्यो के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में कई गांवों के लिए पेयजल परियोजनाएं प्रगतित है। इस अवसर पर सरपंच सुरेश कुमार, हंसराज, सुभाष मोयल, विपिन गौड़ सहित बड़ी संख्या में पंचायत वासी उपस्थित थे। (फोटो सहित)