विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने शनिवार को सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। पुजारी परिवार और मंदिर समिति की ओर से बालाजी की प्रतिमा भेंट कर तथा शॉल ओढाकर मुख्य सचिव का सम्मान किया गया।
मोबाइल वैन का अवलोकन कर की सराहना-
सालासर यात्रा के दौरान मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने सुजानगढ़ ब्लॉक में सुप्रीम फाउंडेशन की ओर से संचालित कम्प्यूटर शिक्षा की मोबाइल वैन का भी अवलोकन किया। सीबीईओ कुलदीप व्यास ने बताया कि वातानुकूलित बस में संचालित इस वैन में बीस कम्प्यूटर लगे हुए हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में फाउंडेशन द्वारा इस वैन के संचालन के अलावा सुजानगढ़ ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर अपने आर्थिक सौजन्य से ढाई सौ से अधिक शिक्षक भी उपलब्ध करवाए गए हैं। साथ ही जिले के सातों ब्लॉक्स में बालिकाओं के लिए शौचालय निर्माण व आईसीटी लैब्स को क्रियाशील बनवाने तथा सुजानगढ़ ब्लॉक के 67 विद्यालयों में इंटरेक्टिव स्मार्ट बोर्ड लगवाने जैसे कार्यों के लिए भी शिक्षा विभाग व फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी भामाशाह बजरंग लाल तापड़िया और महावीर प्रसाद तापड़िया के साथ एम ओ यू किया गया है।
कम्प्यूटर प्रशिक्षक ललित स्वामी ने वैन के स्कूलों में जा कर कार्य करने की प्रक्रिया की जानकारी दी। मुख्य सचिव एवम संभागीय आयुक्त ने सुप्रीम फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा की। सुप्रीम फाउंडेशन, जसवंतगढ़ द्वारा संचालित यह वैन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक दिन में तीन या चार विद्यालयों में पहुंचकर बीस-बीस बच्चों को दो-दो घंटे कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाता है । इस वैन के माध्यम से दूर दराज के अभावग्रस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी इन अत्याधुनिक संसाधनों का लाभ सुलभ हो रहा है। डीएफओ सविता दहिया ने मुख्य सचिव को तालछापर अभयारण्य से जुड़ी फोटो भेंट की।